सहारनपुर। रूड़की की दो सगे बहनों को बंधक बनाने और दुष्कर्म के आरोपी पूर्व पादरी डेविड जानसन के बेटे जॉय जानसन को सदर थाना पुलिस ने 6 साल बाद पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित था। बता दें कि रूड़की निवासी एक महिला ने मिशन कम्पाउण्ड स्थित चर्च के तत्कालीन पादरी डेविड जान्सन और उसके बेटे जॉय जानसन पर उसकी दो पुत्रियों को बंधक बनाकर रखने तथा दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए अगवा करने, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में रिपोर्टदर्ज कराई थी। हालांकि एक बहन बाद में अपने बयानों से मुकर गई थी। डेविड जॉनसन को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे बाद में जमानत मिल गई थी। जबकि आरोपी बेटा जॉय जॉनसन तभी से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें पंजाब, हरियाणा,यूपी और उत्तराखण्ड में उसकी तलाश कर रही थी, और आखिरकार आरोपी जॉय जानसन को कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के मिशन कम्पाउण्ड स्थित आवास की पूर्व में कुर्की तक कर चुकी है, और न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी थे। पुलिस 6 साल से आरोपी की तलाश में लगी थी।
बलात्कार का आरोपी पूर्व पादरी का बेटा छह साल बाद गिरफ्तार