खतौली नगर में जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन कराने में मुस्तेद स्थानीय प्रशासन

खतौली (वसीम अहमद)। नगर में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद इस महामारी से बचाव को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने देवीदास में सोडियम हाइपोक्लाराइट का छिड़काव किया।तो वही कस्बे के लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने व शारीरिक दूरी रखने की अपील की गई। कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है। इसके चलते नगर पालिका परिषद के कर्मचारी कस्बे की साफ सफाई और कस्बे को सैनिटाइज करने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रविवार को सफाई कर्मचारि यूनियन अध्यक्ष सुनील गामा एवं उपाध्यक्ष शहजाद अबासी के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों के द्वारा साफ-सफाई के अलावा कस्बे की गलियों में दवाई का छिड़काव किया गया। उधर नगर में जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से स्थानीय प्रशासन पालन कराने में मुस्तेद है। हर एक चोक चौराहों पर खतौली पुलिस अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले वाहन चालकों व पैदल चलने वालों से कर रही कड़ी पूछताछ। बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकले लोगो पर हो रही कार्यवाही।