डीएम ने किया ममता दिवस एवं बाल सुपोषण दिवस का शुभारम्भ

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज पोषण माह के अन्तर्गत पुरकाजी ब्लॉक के गांव तुगलकपुर में पोषण माह के तीसरा सप्ताह बाल सप्ताह में ममता दिवस एवं बाल सुपोषण उत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सभी जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी तथा विभिन्न योजनओं के आवेदनपत्र भी भरवाये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि पोषण माह का तृतीय सप्ताह को बाल सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि तृतीय सप्ताह के अन्तर्गत आज ममता दिवस एवं बाल सुपोषण उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि माताओं केा जागरूक करते हुए आज आंगनबाडी केन्द्रों पर सामूहिक भोज का आयेाजन किया गया जिसमें सभी माताएं अपने अपने घरों से भोजन बनाकर लाई और समूह मे बच्चों का खिलाया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर माताओ को पुष्टाहार का वितरण भी किया। बाल सुपोषण उत्सव में चिकित्स विभाग द्वारा बच्चों को पोलियों व अन्य टीकाकरण भी कराया गया। ग्राम वासियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी अभियानों की भी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। उन्होने बच्चों को अन्नप्राशन व किशोरियों को स्वास्थ्य कार्डो का वितरण भी किया। उन्होने ग्राम वाासियों की शिकायतों का निराकरण भी किया। उन्होने वहां उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घर की महिलाओंए किशोरियों व बच्चो के आहार पर विशेष ध्यान दे। परिवार का मुखिया वही होता है जो सभी का ध्यान रखे। उन्होने कहा कि जनपद को कुपोषण मुक्त बनाना है इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारीए खंड विकास अधिकारी उप जिला अधिकारी बुढानाए जिला आपूर्ति अधिकारीए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एजिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अपनी.अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ बच्चों की माताओं एवं पिता को साफ.सफाईए पुष्टाहार के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादवए सचिव एमडीए महेन्द्र प्रसादए उप जिलाधिकारी सदर विजय कुमारए सीएमओ पी एस मिश्रा सहित जिलास्तरीय अधिकारीए तहसीलदार पुष्करनाथ चौधरी व डीपीओ वाणी वर्मा व ग्राम प्रधानए एवं गा्रमवासी उपस्थित रहे।