जानसठ.मीराुपर मार्ग पर दौड़ने वाली निजी बस की छत और सीढि़यों पर लटक कर यात्रा कर रहे स्कूली छात्रों की वीडियो वायरल होने से में हड़कंप मच गया


मुजफ्फरनगरए जेएनएन। जानसठ.मीरापुर मार्ग पर दौड़ने वाली निजी बस की छत और सीढि़यों पर लटक कर यात्रा कर रहे स्कूली छात्रों की वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर टीएसआई और एआरटीओ प्रवर्तन ने मामले की तत्काल छानबीन कीए जिसके बाद बस को सीज कर दिया गया है। चालक और बस स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शुक्रवार दोपहर शहर के प्राइवेट जानसठ बस स्टैंड से गंतव्य के लिए बस चली तो उसकी छत और सीढि़यों पर स्कूली छात्र सवार हो गए। छात्रों के साथ यात्री भी बस की खिड़की और जाल पर लटक कर सफर कर रहे हैं। बस जैसे ही शहर से बाहर निकली तो उसकी किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में स्कूली छात्र जान दांव पर लगाकर यात्रा कर रहे हैं। इतनी भीड़ लटकी हुई है कि मामूली चूक बड़े हादसे का सबब बन सकती थी। यह वीडियो एसएसपी और परिवहन विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मंच गया। मामले की तत्काल जांच कराई गई। एआरटीओ प्रवर्तन विनीत मिश्राए टीएसआई राजेश कुमार ने बस की छानबीन कीए जिस पर बस मीरापुर क्षेत्र से लौट रही थी। नई मंडी थाना क्षेत्र की गांधी नगर चौकी के निकट रोक लिया गया। इसी बीच चालक बस छोड़कर फरार हो गया। जांच में मामला सही मिलने पर एआरटीओ ने तुरंत ही इसे सीज कर दी। अधिकारियों ने अन्य चालक की मदद से बस को भोपा बाईपास पर खड़ा कराया है। प्रकरण को लेकर पुलिस की ओर से नई मंडी थाने पर बस चालकए स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे निजी बस ऑपरेटरों में अफरातफरी मची हुई है। परिवहन विभाग ने निजी बस आपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि बसों की छतों पर लगे जालए सीढि़यों को तत्काल हटाया जाएगा। उसके बाद ही संचालन की अनुमति मिल सकेगी। शनिवार से निजी बसों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जाएगा। बस की फिटनेसए परमिट के साथ अन्य व्यवस्थाओं की जांच कराई जाएगी।