शामली। जनपद बागपत में अज्ञात बदमाशों द्वारा अधिवक्ता की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसियेशन शामली ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एक दिवसीय हडताल कर हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार जनपद बागपत में 30 सितम्बर को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक अधिवक्ता जाहिद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना से अधिक्ताओं में आक्रोश फैल गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसियेशन शामली के अधिवक्ताओं में भी आक्रोश बना हुआ है। शुक्रवार को एसोसियेशन ने एक दिवसीय हडताल रखी। इस मौके पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिवक्ता की हत्या की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हत्यारोपियों की तुरंत गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की मांग की गयी। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो अधिवक्ता हडताल एवं धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रामपाल सिंह व संचालन अरविन्द जावला एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर श्यामवती मलिक, रामकुमार वर्मा, चंद्रवीर मलिक, सतीश चौहान, सतीश कुमार मिठालिया, चंद्रभान सिंह, बिजेन्द्र कुमार, प्रदीप पंवार, सौराज सिंह, मुकेश गर्ग, रविन्द्र कुमार, मनोज जांगिड, प्रवीण कुमार, जगदेव सिंह, दीपक कौशिक, सत्यपाल कश्यप, अमरदीप आर्य, विवेक कुमार, अशोक कुमार, राजकुमार, जसपाल राणा, प्रताप राठौर, रवि चौधरी, नीलम पुरी आदि अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
अधिवक्ता की हत्या पर आक्रोश