महाराजा अग्रसेन ने असली समाजवाद स्थापित कियाः कपिल देव अग्रवाल

थानाभवन। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने असली समाजवाद स्थापित किया। उनकी नीति आज भी प्रसांगिक है। कपिल देव अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। नगर वैश्य सभा की ओर से आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती पर बोलते हुए प्रदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस देश में यदि समाजवाद किसी ने स्थापित किया है तो वह महाराजा अग्रसेन ने जिन्होंने प्रत्येक समाज के उत्थान के लिए नीतियां बनाते हुए उन पर अमल किया। कार्यक्रम में ही बोलते हुए पूर्व आईजी विजय गर्ग ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को उत्तम किस्म की शिक्षा ग्रहण कराने के लिए माता-पिता को आगे आना होगा। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने महिलाओं से बालिकाओं को शिक्षित और स्वावलंबी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। संचालन महामंत्री संदीप जिंदल अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष कुलदीप गर्ग ने की। कार्यक्रम में सतीश तायल, यशपाल तायल, रमेश चंद्र गोयल, रविंद्र गोयल, शिवकुमार, सुशील गर्ग,मनोज गोयल, अश्वनी गोयल मौजूद रहे।