सुहागनो ने सौलह श्रंृगार कर करवाचौथ व्रत की कथा सुनी


मुजफ्फरनगर। करवाचौथ के पर्व पर सुहागनो ने सौलह श्रंृगार कर करवाचौथ व्रत की कथा सुनी तथा अपने पति की दीर्घायु की मंगल कामना की। पौराणिक करवाचौथ के पावन पर्व को लेकर पिछले कई दिनो से महिलाओ द्वारा त्यौहार के मददेनजर बाजारो मे विभिन्न खरीदारियां व तैयारियंा की गई। करवाचौथ के पर्व पर आज सुहागिनो ने श्रृंगार कर करवाचौथ की कथा सुनी। करवाचौथ के त्यौहार को लेकर महिलाओ मे अच्छा-खासा उत्साह बना रहा।