मुजफ्फरनगर। जानसठ पुलिस ने अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की नौ गाडियां बरामद की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जानसठ कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने एक सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ चित्तौडा झाल पर घेराबंदी कर दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की टीयूवी 300 व स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गये आरोपियेां ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम शाहवेज जैदी पुत्र अजादार हुसैन निवासी चमारान खादरवाला थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर, अफसर अली पुत्र इनाम अली निवासी ग्राम व थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर बताया।रविन्द्र सेठी पुत्र मंजीत सिंह नि० शास्त्री नगर थाना नोचंदी जिला मेरठ व अबरार पुत्र मोबीन नि० जाकिर कालोनी थाना लिसाढी गेट जनपद मेरठ भी शामिल है। पुलिस ने पकडे गये आरोपियों की निशानदेही पर रविंद्र और अबरार के घरों पर छापा मारकर वहां से चोरी की सात ओर कारे बरामद की। छापे के दौरान रविंद्र और अबरार मौके से फरार हो गये। एसएसपी ने बताया कि पकडै गये आरोपी मुजफ्फरनगर व आसपास के जनपदों से लोगों को उनकी गाडियां नोएडा, गुडगांव की कम्पनियों में अच्छे किराये पर लगवाने का झांसा देकर ले जाते है और उक्त गाडियों को धोखाधडी व चोरी कर बेच देते है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। आरोपियों के कब्जे से नौ लग्जरी गाडिया महेन्द्रा, मारुति सिफ्ट डिजायर, मारुति अर्टिका, इनोवा कार, सेन्ट्रो कार, होन्डा अमेज, स्विफ्ट डिजायर कार, स्विफ्ट डिजायर कार, इको मारुति कार बरामद हुई।
अर्न्तराज्यीय वाहन चोर/लूटेरे गैंग के 2 शातिर गिरफ्तार