चोरी के 3 ट्रैक्टर सहित एक गिरफ्तार

भोपा। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत पुलिस ने चोरी के तीन ट्रैक्टरो सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना भोपा पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी हितेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी भोकरहेडी को शुक्रताल के जंगल से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग स्थानो से चोरी किए गए 03 ट्रैक्टर बरामद किए हैं। बताया जाता है कि इन तीन ट्रैक्टरो मे एक ट्रैक्टर स्वराज फर्जी नम्बर प्लेट के साथ, एक ट्रैक्टर बलवान बिना नम्बर प्लेट का जिसके इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर अपठित है। व एक ट्रैक्टर 475 डी.आई.महेन्द्रा बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुए हैं। इस दौरान पकडे गए आरोपी हितेश ने बताया कि वह वर्ष 2012 से भारत के दूर दूर राज्यो से ट्रैक्टर चोरी करके यहंा पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे  लाकर उनके फर्जी कागजात तैयार कराकर उंचे दामो पर किसानो को विक्रय करता है। आरोपी के खिलाफ थाना भोपा पर मु.अ.स.560/19 धारा 420/465/414 भादवि पंजीकृत है। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पकडे गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि पूछताछ व मामले की छानबीन के बाद इस सम्बन्ध मे और अधिक सफलता मिल सके। एसपी देहात नेपाल सिह, सीओ भोपा राममोहन शर्मा के निर्देशन मे तथा इंस्पैक्टर भोपा एम.एस.गिल के नेतृत्व मे सब इंस्पैक्टर जगपाल सिह, सब इंस्पैक्टर संजय कुमार, का.मोहित कुमार, का.अनिल कुमार, लोकेन्द्र कुमार, अनुज कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।