मुजफ्फरनगर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या प्रकरण पर आने वाले निर्णय को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला पंचायत सभागार मंे सभी मुस्लिम समुदाय व अन्य समुदाय के वर्गों के साथ शांति समिति की बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक समाज के हित के लिये आयोजित की गयी है। उन्होने पीस कमैटी में शिरकत करने आये सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण पर आने वाले निर्णय को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या कहीं पर भी न आने पाये। सभी समुदाय के लोग प्रत्येक दशा में अमन व शांति बनाये रखेंगे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना पाये जाने पर तुरन्त उच्चाधिकारियेां को सूचित करेगे। उन्होने कहा कि यह निर्णय किसी भी दिन आ सकता है। जो भी निर्णय आये उसका तहे दिल से स्वागत किया जाये। मामला बेहद संवेदनशील है। आपसी भाईचारे एवं सौहार्द से जुडा मामला है। जनपद मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक सौहार्द का अच्छा इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि कोई भी संगठन या समुह कोई ऐसी बात नही करेगा जिससे कि साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पडे। खुराफाती तत्व व असमाजिक तत्वों पर पूरी नजर है। उन्होने कहा कि यह संवेदनशील समय है। फैसले को हृदय से स्वीकार करें। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर इस फैसलें के संबंध में कोई मैसेज, ट्वीट या वीडियो न डाली जाये जिससे कि समाज में प्रतिकूल प्रभाव पडे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि मा0 उच्चतम न्यायाालय के निर्णय को लेकर गलत मैसेज डालने वालों पर कडी कार्यवाही होगी। सोशल मीडिया के अलावा छोटे से छोटे ग्रुपों पर भी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया में आने वाले मैसेजों चाहे वह हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू में हो अथवा किसी भाषा में डाली जा रही हो सभी पर नजर रखी जा रही है। निर्णय आने पर चौराहों पर जश्न नही मनाया जायेगा। न ही कोई विजय जुलूस निकाला जायेगा। कोई भी व्यक्ति किसी के पक्ष में आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर नही लगायेगा। सभी समुदाय के लोग मा0 उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करेंगे। उन्होने सभी वर्गों के लोगो से आवाहन किया कि जनपद में किसी भी दशा में साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगडने पाये। निर्णय चाहे जो भी हो, जनपद में कंही पर भी किसी तरह की कोई समस्या न होने पाये। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन का नैटवर्क बहुत बडा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपरजिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सहित शहर काजी जहीर आलम, मुफ्ती जुल्फीकार, अधिवक्ता असद जमा, गौहर सिद्दकी, मौलाना नजर उपस्थित थे।
न्यायालय के निर्णय का करें सम्मान, जिले का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर होगी कडी कार्रवाईः एसएसपी