मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित भोपा रोड स्थित नाथ फार्मस पर आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायत राजमंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि समाज निर्माण में प्रेस की अहम भूमिका है। देश में हुए अनेक महत्वपूर्ण मामलों में देश की मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है चाहे वह कश्मीर का मामला हो या आंतरिक सुरक्षा का मामा हो। उन्होंने कहा कि उन्हे यहां आकर महसूस हुआ कि मुजफ्फरनगर में पत्रकारिता का स्तर ओर जनपदों के मुकाबले बेहद अच्छा है। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि अपनों के बीच आकर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने सभी पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में पत्रकारों की लेखनी बड़े ही सकारामक रूप में चलती है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपका अपना हूं पत्रकारिता से ही मेरा जीवन शुरू हुआ है ओर आप सभी के सहयोग से आज मैं मंत्री बना हूं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के पत्रकारों के लिए मैं 24 घंटे उनकी सेवा के लिए तत्पर हूं। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर मीडिया का हमेशा हमे सहयोग मिलता रहा है जिसके लिए वे प्रेस के आभारी है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ नई मंडी हरीश भदौरिया आदि सम्मिलित रहे। पत्रकार अरविंद भारद्वाज, रविन्द्र चौधरी, कपिल सिकेरा, जगेन्द्र उज्जवल, वशिष्ठ भारद्वाज, रोहताश वर्मा, श्रीमती चन्द्रकांता, एम रहमान, लोकेश भारद्वाज, अनिल मुन्नू आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डा. वशिष्ठ भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में उद्योगपति कुंवर आलोक स्वरूप, सतीश गोयल टिहरी, उद्योगपति भीमसैन कंसल, राकेश बिंदल, शरद गोयल बंटी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, सतपाल पाल, सुभाष चौधरी, अशोक बालियान किसान नेता, किसान नेता राजीव बालियान, रामपाल मांडी, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल्ला राणा, गिरीश अग्रवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विरेन्द्र सिंह, सुशील त्यागी, अंजनि शर्मा, हरीश अहलावत, ब्लॉक सदर अमित चौधरी, कमल मित्तल, ओमदत्त आर्य, प्रदीप कौशिक, अमित पाल, अमित पुंडीर, संजीव चौधरी गोल्डी, राजेन्द्र कौशिक, राशिद अली, विजय कर्णवाल, विजय शर्मा, संजय अग्रवाल, रजनीश, श्यामाचरण पंवार, विजय सैनी, सचिन जौहरी, सुनील जैन, विवेक चौहान, सलेकचंद पाल, रोहताश वर्मा, अमित सैनी, नरेंद्र मित्तल, सतपाल सिंह, विनोद पाराशर, सौराज सिंह पाल, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, राजू सिंह, भूषण पाल, मनीष चौहान, पंकज सैनी, संदीप वत्स, किशोर गोयल, अमित सैनी, प्रेमपाल सिंह, कमलकिशोर राणा, दिनेश कुमार, भगत सिंह, दिलशाद मलिक, तसलीम अहमद, विपिन शर्मा, कमल मित्तल, मंगल सिंह गुर्जर, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल सिंह पाल, संजय गर्ग, अचिन्त मित्तल, कपिल पाहूजा, गोविंद वर्मा, जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, सुशील राजवंशी, पीके श्रीवास्तव, निधिषराज गर्ग, विजय कैमरिक आदि पत्रकारगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समाज निर्माण में प्रेस की अहम भूमिका है -पंचायत राजमंत्री भूपेन्द्र चौधरी