साल 2013 में मुजफ्फरनगर के दंगों का शिकार रह चुके मुजफ्फरनगर निवासी पिता-पुत्र की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों पिता-पुत्र पंजाब में मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में एक कार से टकरा जाने के कारण दोनों की मौत हो गई।
बताया गया कि बुजुर्ग पिता का नाम सलीम और बेटे का नाम मोहसीन था। दोनों पटियाला से कपड़े बेचकर अपने घर की ओर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र कपड़े का कारोबार करते थे और मुजफ्फरनगर के शाहपुर में किराए के कमरे में रहते थे।