देहरादून में घर तक खाना पहुंचाने वाली स्वीगी-जोमेटो और अन्य कंपनियों के कई डिलीवरी ब्वॉय नशा भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग को अलग-अलग माध्यमों से इस तरह की शिकायतें मिली हैं। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन कंपनियों को नोटिस भेजे हैं।
शिकायतें मिली थी कि नशा तस्कर इन कंपनियों के कई डिलीवरी ब्वॉय के जरिए खासतौर से छात्रों तक चरस, स्मैक, गांजा और शराब जैसा नशा भी पहुंचा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी (ग्रामीण) योगेंद्र पांडेय की ओर से इन कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि अगर खाना पहुंचाने वाली कंपनी स्वीगी, जोमेटो और होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा या टिफिन सप्लायर आदि के कर्मचारी इन गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं तो उन पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।