मनोज सरकार और मनीष को देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न और अनूप को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार

देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न और देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए खिलाड़ियों एवं कोच का चयन हो गया है। इन्हें बुधवार को महिला पालीटेक्निक सभागार सर्वे चौक में आयोजित समारोह में खेल मंत्री पुरस्कृत करेंगे। 


प्रदेश में वर्ष 2017-18 के देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार के लिए चमोली के एथलेटिक खिलाड़ी मनीष सिंह रावत और देवभूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए देहरादून के एथलेटिक कोच अनूप बिष्ट का चयन किया गया है।

इसी प्रकार वर्ष 2018-19 के देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार के लिए रुद्रपुर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड बालीवाल के लिए देहरादून के अरुण कुमार सूद का चयन किया गया है।

सचिव एवं निदेशक खेल बृजेश कुमार संत ने बताया कि खेल रत्न पुरस्कार के लिए चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में पांच लाख रुपये, द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए तीन लाख रुपये व लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।