संतरे को लेकर कोतवाल ने पकड़ा सिपाही का गिरेबान

हरिद्वार पुलिस में आजकल एक चर्चा बेहद ही सुर्खियां बंटोर रही है। दरअसल एक कोतवाल ने अपने सिपाही का गिरेबान केवल इस बात के लिए पकड़ लिया कि उसने उनके कमरे में रखा संतरा खा लिया था। गिरेबान पकड़ने पर ही साहब का गुस्सा शांत नहीं हुआ बल्कि उन्होंने कांस्टेबल से गाली गलौज करते हुए उसे ट्रांसफर करा देने की तक धमकी दे डाली। संतरा प्रकरण पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।


एक कोतवाली प्रभारी ने अपने कांस्टेबल से बाजार से कुछ सामान मंगवाया था। कांस्टेबल सामान लेकर कोतवाली प्रभारी के कमरे पर पहुंचा। कोतवाल दूसरे कमरे में अंदर मौजूद थे। इसी दौरान कमरे में मेज पर पड़े संतरे को कांस्टेबल ने खाना शुरू कर दिया तो कोतवाल दूसरे कमरे से निकलकर आ गए। कांस्टेबल को संतरा खाता देख कोतवाल का पारा चढ़ा गया।

बिना पूछे संतरा खाने की बात कहते हुए कोतवाल ने कांस्टेबल से गाली गलौज कर दी और उसका गिरेबान तक पकड़ लिया। हिदायत दी कि भविष्य में फिर कभी ऐसी हरकत की तो तबादला भी करवा दूंगा। खैर कांस्टेबल ने संतरा खाने पर गलती मानकर अपना पिंड छुड़ाया। एक संतरे को लेकर अधीनस्थ कांस्टेबल से इस तरह का व्यवहार करने का मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस्टेबल स्तर के पुलिसकर्मी कोतवाल के इस तरह के रवैये को लेकर नाखुश भी हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय से इस संबंध में जब पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं है। यदि कांस्टेबल कोई शिकायत करता है तो जांच कराई जाएगी।