सोमवार को पौराणिक शिवालयों में दर्शन और जलाभिषेक

महाशिवरात्रि से पूर्व पहले सोमवार को पौराणिक शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ दर्शन एवं अभिषेक के लिए पहुंची। कांवड़ियों ने भी वापसी यात्रा के दौरान शिव दर्शन किए। हर बार की तरह इस सोमवार को भी शिव भक्त कनखल के दक्षेश्वर मंदिर अधिक संख्या में पहुंचे।


यूं तो प्रत्येक सोमवार को भी शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया जाता है, लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान पड़े इस सोमवार को शिवालयों में काफी भीड़ रही। शिव नगरी से लौटते हुए सैकड़ों कांवड़ियों ने भी शिव दर्शन किए। सभी मंदिरों में सांयकाल विशेष आरती का आयोजन आयोजकों द्वारा किया गया। इस प्रकार पंचपुरी के तमाम शिवालयों में दर्शन और जलाभिषेक चलता रहा।