गोरखपुरः कोरोना मरीजों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी, दो अप्रैल तक बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी तथा दो अप्रैल तक बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति नहीं ली जाएगी। 


कोरेनटाइन या आईसोलेशन में रखे जाने वाले कार्मिकों को नियोजकों के द्वारा सवेतन अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के संस्थानों एवं नियोक्ताओं को इस हेतु प्रेरित किया जाएगा कि जहां तक संभव हो कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए।