हॉट स्पॉट सीलः पुलिस बल तैनात


शामली। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन के साथ ही जनपद प्रशासन द्वारा जनपद शामली में बनाए गए हॉटस्पॉट को सील करने की कार्यवाही को शुरू कर दिया गया था। जिसमें देर रात्रि में ही जहां नानुपूरा में पीएससी बल को बुलाने के साथ ही बेरिकेटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया था। वही अन्य स्थानों पर सुबह के समय ही शासन के निर्देशों पर हॉट स्पॉट बनाए गए जनपद के तीन स्थानों को बैरिकेटिंग करते हुए भारी पुलिस पफोर्स के बीच सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इन हॉट स्पॉटों का निरीक्षण करते हुए लोगों को दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए सख्त हिदायत दी। पुलिसकर्मियों को उल्लंघन करने वालों के खिलापफ कडी विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए खादय सामग्री को पहुंचाये जाने के लिए वालिंटर की तैनाती की गई है। ज्ञात हो कि मौहल्ला नानपुरा में कोरोना पॉजिटिव केस के मिलने के चलते मौहल्ला तैमूरशाह को शासन की ओर से संवेदनशीन क्षेत्रा के रूप में चिन्हित किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्राी योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर जिन जनपदों में कोरोना वायरस के आधा दर्जन से अधिक केस के मिलने की रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई है उनको हॉट स्पॉट क्षेत्रों की श्रेणी में रखते हुए पूरी तरह से सील किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के जारी होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी मौहल्ला नानूपुरा को पूरी तरह से सील किए जाने का प्रयास शुरू कर दिया। देर रात्रि जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ मौहल्ला नानुपरा पहुंचे और स्वयं अपने सामने, तेमुरशाह, नानुपरा, शमशानघाट वाली गली, हाजीपुरा, मोमिननगर, हरेन्द्र नगर, विश्वकर्मानगर की गलियों को बैरिकेटिंग कराते हुए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। सभी लोगों को सुरक्षा के लिहाज से घरों में ही रहने की हिदायत दी गई। ई-रिक्शा से ऐलान कर लोगों को घरों में रहने की खादय सामग्री पहुंचाये जाने की जानकारी दी गई। सुबह के समय सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर संदीप कुमार ने मौहल्ला तेमुरशाह पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। किसी भी व्यक्ति को घरों से निकलने की इजाजत नही दी गई। पुलिस प्रशासन की ओर से प्रत्येक गली में वालिंटर की तैनाती की गई है जिनको पास जारी करते हुए घरों में ही खादय सामग्री पहुंचाये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह कस्बा झिंझाना को पूरी तरह से बैरिकेटिंग करते हुए सील कर दिया गया है। प्रत्येक गली के बाहर पीएसी के साथ अतिरिक्त पफोर्स की तैनाती की गई है। दो सैक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात करते हुए सीओ व थानाध्यक्षों को उल्लंघन करने वालों के खिलापफ कडी कार्यवाही के निदेश दिए गए है। हॉट स्पॉट स्थानांे का जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने निरीक्षण किया। उन्होने सील किए स्थानों का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने पुलिस कर्मियों को भी सोशल डिस्टेंस अपनाए जाने की भी हिदायत दी। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक थानाभवन क्षेत्रा के गांव भैसानी इस्लामपुर भी पहुंचे, जहां उन्होने हालात के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।