खतौलीै। ज़िले में एक दिन राहत के बाद फिर चिंता की खबर आ गयी है |खतौली के चौधरी हरबंस लाल डिग्री कॉलेज में बनाये गए सेंटर में महाराष्ट्र से लाये गए कामगार ठहराए गए थे।जिनमे से आज 3 कोरोना संक्रमित पाये गए।रविवार की देर शाम मुज़फ्फरनगर में कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर जनपद के रेड जोन में ही रहने की आशंका बढ़ गई है।उम्मीद लगाई जा रही थी कि जिला ग्रीन ज़ोन में आ जाएगा। बताया जाता है कि महराष्ट्र से 11 मई को कुछ लोग ट्रक मे यहां आए थे, गंग नहर पटरी पर स्थानीय पुलिस ने इन्हें पकड़कर चौधरी हरबंसलाल डिग्री कॉलेज शहबाजपुर तिगाई में निगरानी में रखा था। इन 11 लोगों में से ही तीन ही लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें दो सगे भाई हैं।तीनों ही लोग खतौली के मोहल्ला देवीदास के निवासी बताए गए हैं। जो कि महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं और लॉक डॉउन होने के बाद ट्रक में सवार होकर खतौली पहुंचे थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और डिग्री कॉलेज से तीनों युवकों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ले जाकर आइसोलेट करा दिया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्वीट करके कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है।
2 सगे भाइयों सहित 3 युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप