आर्य समाज के प्रधान धनेन्द्र तोमर के आवास पर यज्ञ किया गया

खतौली। सभी प्रान्तीय सभाओं आर्य समाजों शिक्षण संस्थानों, अन्य सम्बद्ध संस्थाओं एवं आर्य जनों ने आज  प्रात 9:30 बजे सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के निर्देश अनुसार यज्ञ किया आर्य  समाज के संयोजक धर्मेन्द्र तोमर ने बताया की  विश्व में कोरोना महामारी की विभीषिका से मानव जाति को बचाने के उद्देश्य से से आर्य समाजों द्वारा किए जा रहे अन्य सहायता कार्यों के अतिरिक्त सम्पूर्ण भारत में एक दिन एक समय पर घर घर यज्ञों का आयोजन किया गया। इस उद्देश्य हेतु ३ मई २०२० को आर्य समाज के प्रधान धनेन्द्र तोमर के आवास पर यज्ञ किया गया जो व्यक्ति जहां है वहीं तथा समाजों एवं अन्य संस्थाओं में जो भी परिवार, व्यक्ति गार्ड आदि हों वे सभी यज्ञ अवश्य ही करें ।यज्ञ सर्वश्रेष्ठ कार्य है इसलिए भी यह हम सबका दायित्व है तथा दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करें ।