हॉट स्पॉटों पर जारी रहा पुलिस का पहरा


शामली। कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद बनाए गए हॉट स्पॉटों पर गुरुवार को भी पुलिस का कडा पहरा रहा, इन क्षेत्रों में लोगों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी गयी है जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों में रहे। हालांकि वालिंटियरों को हॉट स्पॉटों में सामानों की आपूर्ति करने की छूट दी गयी है। पुलिस की सख्ती के कारण हॉट स्पॉट की सडकों व गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। जानकारी के अनुसार विगत दिवस डीएम जसजीत कौर द्वारा लॉक डाउन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन में हॉट स्पॉट क्षेत्रों को कोई राहत नहीं दी गयी है। इन हॉट स्पॉटों पर पूर्व की भांति प्रतिबंध जारी है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की भी हिदायत दी जा रही है। गुरुवार को भी मौहल्ला पंसारियान, कलंदरशाह, बडीआल व सलेक विहार में कोई छूट नहीं दी गयी। इन हॉट स्पॉटों पर पुलिस का कडा पहरा रहा। पुलिस की सख्ती के कारण सडकों व गलियों में भी सन्नाटा पसरा रहा और लोग अपने-अपने घरों में रहे। हालांकि जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए वालिटिंयर को छूट दी गयी है लेकिन उनके अलावा और किसी के भी घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है। इन हॉट स्पॉटों के आसपास किसी को भी आने की अनुमति नहीं है। केवल सफाई कर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों को ही आने की इजाजत है। बुधवार को डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने भी हॉट स्पॉटों का निरीक्षण करते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिए थे। डीएम ने घरों से झांक रहे लोगों से उनकी समस्याएं भी पूछी थी तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। एसपी ने भी पुलिसकर्मियों को मास्क, ग्लब्स व साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ विटामिन युक्त पेय पदार्थ लेने के निर्देश दिए थे ताकि भीषण गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी न हो सके। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से हॉट स्पॉटों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं।