खतौली मंडी जा रहे हो..! तो सावधान रहें! सतर्क रहें!

खतौली (वसीम अहमद)। जनपद मुज़फ्फरनगर के कस्बा खतौली में स्थित मंडी में लगने वाले जमावड़े पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय पुलिस एंव  प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर है। मंडी के अफसर व पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई कौर कसर नही छोड़ना चाहते है। यहाँ मण्डी में सोशल डिस्टेंस को लेकर अफसर लगातार मंडी में नजरें गड़ाये हुए है। सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है कि नही, मण्डी में आने वाले लोग , दुकानदार व ग्राहक बिन मास्क के तो नही  जिसको जांचने आज दिन निकलते ही मंडी में खतौली एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी,सीओ खतौली आशीष प्रताप,थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी व मण्डी चौकी प्रभारी सहित मंडी सचिव सुमन भारती एंव मंडी निरीक्षक रिज़वान रिज़वी के साथ अधिकारियों ने भृमण किया। इस दौरान पुलिस ने सख्ती से सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का पालन कराया पुलिस ने 25 मीटर की दूरी पर फड़ लगवा कर सब्जी विक्रेताओं से सामाजिक दूरी का पालन भी कराया। खतौली कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने सभी वाहन चालकों की आई डी चैक की तो वहीं सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उधर मंडी सचिव सुमन भारती अब सख्ती के मूंड में दिखाई दे रहीं है उन्होंने साफ तौर पर उन लोगो को हिदायत दी है जो लोग मंडी में बिन मास्क के दिखाई दिए, उनसे पहले 200 रुपये जुर्माना व दूसरी बार पकड़े जाने पर दुगुना जुर्माना व इसके बाद फिर पकड़ा गया तो महामारी एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कराने तक की चेतावनी  दी गई। वहीं बाद में उन्होंने मण्डी में सभी दुकानदारों  को भी सख्ती से कहा गया है कि ग्राहको से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये। सभी जानते है कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये सिर्फ यही एक उपाये है वरना एक ही संक्रमित व्यक्ति पूरी मंडी के लिए भी घातक हो सकता है।