खतौली (वसीम अहमद)। रविवार की प्रातः खतौली पुलिस की 2 बदमाशों से उस वक्त जबरदस्त मुठभेड़ हो गयी जब खतौली पुलिस अलकनंदा गंग नहर पुल पर चेकिंग कर रही थी। इस मुठभेड़ में मुज़फ्फरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है बताया गया कि पकड़ा गया बदमाश मुज़फ्फरनगर, रुड़की, बरेली से वांछित लुटेरा और 25 हजार का ईनामी बदमाश है। पुलिस की माने तो आज सवेरे करीब 10 बजकर 22 मिंट पर थाना खतौली पुलिस ने मुसद्दी की बगिया के पास मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। सी ओ खतौली आशीष प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार शातिर अभियुक्त पर द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, बरेली आदि जगह पर क्राईम ब्रान्च का अधिकारी बनकर लूट करने के अभियोग पंजीकृत है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सलीम सैफी उर्फ दीवाना उर्फ गंजा पुत्र कुतुबुद्दीन नि0 जाकिर कालोनी हाल निवासी हुमायु नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ का है जिससे मुठभेड़ के दौरान 01 तमंचा मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर बिना नम्बर की बरामद की गई। तो वही गिरफ्तार अभियुक्त सलीम उपरोक्त थाना खतौली पर पंजीकृत CN-827/19 US-392,120B IPC में वांछित/25 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त है। अभियुक्त पर लूट, डकैती, चोरी आदि की संगीन धाराओं में करीब डेढ दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मेरठ से हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है।वही जानकारी में आया है कि नये साल पर होली चौक पर मोबाइल विक्रेता हनी, मनी के घर अधिकारी बनकर यह बदमाश शामिल था। वही सी ओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया।
खतौली पुलिस की आज सवेरे शातिर बदमाशो से जबरदस्त हुई मुठभेड़