खतौली पुलिस की अपील, भारतीय बनकर कोरोना से लड़ें जंग, अफवाहों से बचें

खतौली (वसीम अहमद)। पुलिस ने वैश्विक महामारी कोरोना से जंग के लिए आम लोगों से भारतीय बनकर लड़ने की अपील कर रही है। जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा है कि अफवाह फैलाने और धर्म संप्रदाय के खिलाफ टिप्पणी करने के बजाए सभी एकजुट होकर इस इस महामारी से लड़ें और प्रशासनिक आदेश का अनुपालन करें। इसी श्रंखला में खतौली पुलिस का समस्त ध्यान कोरोना वायरस के रोकथाम पर है। ऐसे में धर्म संप्रदाय के खिलाफ टिप्पणी और इससे बिगड़ने वाले माहौल पर पुलिस प्रशासन की उर्जा बेवजह बर्बाद होती है। चेतावनी के साथ किए गए इस अपील को खतौली पुलिस नगर में भृमण के दौरान कर रही है, कुछ इस तरह कर रही पुलिस अपील.... प्रिय खतौली वासियो, जैसा कि आपलोग सभी जानते है कि आज पूरा विश्व कोरोना (Covid-19) जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी से हमारा देश भारत भी अछूता नहीं रहा। हाल के दिनों में आसपास के इलाकों में भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। इस वायरस में बचाव के लिए सतर्कता बरते व मुह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे।