लॉक डाउन में गोकशी करते तीन गिरफ्तार कर जेल भेजा, भूड़ चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह यादव ने छापा मारा

मुजफ्फरनगर। मामला खतौली थाना इलाके के भूड़ चौकी का है जहाँ शनिवार को पुलिस ने दबिश देकर चौधरी चरण सिंह मार्ग पर लोहे के पुल के समीप गोकशी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक साथी भागने में सफल रहा।पकड़े गए आरोपियों से मोके से 50 किलो गोमांस व गोकशी में प्रयुक्त औजार बरामद किये है। मोके पर पशु चिकित्सक ने जांच में गोमांस की पुष्टि की। थाना खतौली इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को गंग नहर कावड़ पटरी मार्ग पर रेलवे पुल के पास एक जंगल मे गोकशी की सूचना मिली थी जहाँ ततकाल कार्यवाही करते हुए भूड़ चौकी इंचार्ज रविन्द्र यादव अपनी टीम के छापामारी कर मोके से 3 को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक साथी फरार हो गया।पकड़े गए आरोपियों के नाम असलम,नोमान व फरमान बताया गया जबकि अकरम फरार हो गया।