जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख जिला प्रशासन हुआ अलर्ट

खतौली (वसीम अहमद)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में समस्त थाना पुलिस लोगो को जांगरुक व सतर्क करने के लिए निकली सड़को पर। इसी श्रंखला में खतौली एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी व सी ओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी व समस्त थाना चौकी प्रभारि पूरे दल बल के साथ नगर व देहात इलाकों में लोगो को कर रहे मास्क पहनने व सेनेटाइज का लगातार प्रयोग व हाथ बार बार धोने के लिए जांगरुक..! वही निर्धारित समय सीमा के अंदर ही बाजार खोलने व बंद करने के लिए भी कर रही अपील....! कहा कि केवल आवश्यक कार्यो के लिए बाहर निकले व सतर्क रहें..! जिस तरह जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है उससे साफ जाहिर है कि खतरा अभी टला नही..! बेहतर है सावधानी ओर सतर्कता बनाये रखे...!