खतौली (वसीम अहमद)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में समस्त थाना पुलिस लोगो को जांगरुक व सतर्क करने के लिए निकली सड़को पर। इसी श्रंखला में खतौली एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी व सी ओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी व समस्त थाना चौकी प्रभारि पूरे दल बल के साथ नगर व देहात इलाकों में लोगो को कर रहे मास्क पहनने व सेनेटाइज का लगातार प्रयोग व हाथ बार बार धोने के लिए जांगरुक..! वही निर्धारित समय सीमा के अंदर ही बाजार खोलने व बंद करने के लिए भी कर रही अपील....! कहा कि केवल आवश्यक कार्यो के लिए बाहर निकले व सतर्क रहें..! जिस तरह जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है उससे साफ जाहिर है कि खतरा अभी टला नही..! बेहतर है सावधानी ओर सतर्कता बनाये रखे...!
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख जिला प्रशासन हुआ अलर्ट