खतौली (वसीम अहमद)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन द्वारा बाजारों को खोलने व बन्द करने के लिए समय सीमा निर्धारित कर रखी है।समय समाप्त होने के पश्चात बाजारों को बंद करने व लोगो को जांगरुक करने के लिए जनपद के समस्त थाना पुलिस प्रशासन नगर में भृमण पर निकल पड़ते है। इसी कड़ी में खतौली एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी व थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी मय फोर्स के खतौली के बाजारों में भृमण पर निकले और लोगो से घरो में रहने की अपील कर रहे। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। जिसकी वजह से समूचा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। इस संकट से पार पाने के लिए हर व्यक्ति को संजीदगी के साथ केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समय-सयम पर जारी एडवाइजरी का कड़ाई के साथ पालन करना होगा। खतौली एसडीएम इन्द्रकांत द्विवेदी ने लोगो को जांगरुक करते हुए कहा कि जरा सी भी असावधानी एक बड़ा असुरक्षा चक्र उत्पन्न कर सकती है। अनावश्यक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। घर पर अपनी दिनचर्या का कैलेंडर बनाकर संकट के इस दौर से उबरने के लिए सहयोग करें। फल-सब्जियों अथवा राशन की खरीद के लिए हर दिन बाजार का रुख न करें। वही थाना प्रभारी संतोष कुमार तयगी ने भी कहा कि घर से बाहर निकलें तो चेहरे और मुंह के बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें। मास्क अपने घरों में आसानी से तैयार किए जा सकते हैं। कोरोना वायरस हराने में सोशल डिस्टेंसिंग और व्यक्तिगत स्वच्छता सबसे कारगर हथियार हैं। लोगों से मिलते हुए कम से कम एक मीटर की दूरी रखना जरूरी है। हाथ मिलाने की जगह लोग नमस्ते कर अभिवादन करें। अगर किसी सदस्य को खांसी, जुकाम है तो वह दूसरों से दूरी बनाकर रखें। हर समय मास्क पहन कर रखें।
शाम 6 बजते ही लोगो को जांगरुक करने निकले खतौली एसडीएम व थाना प्रभारी कहा कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले लोग